अमेठी में सांप काटने से दो महिलाओं की मौत

अमेठी में सांप काटने से दो महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 01:27 PM IST

अमेठी (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव में सांप के काटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जायस थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव की साइना (15) व सकीला (35) अपने घर में शनिवार रात चारपाई पर सो रही थी, उसी दौरान नाग-नागिन के जोड़े ने दोनों को काट लिया। सकीला और साइना को परिजन जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गये, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थाना जायस के प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोग सऊदी अरब में रहते हैं, सोमवार शाम तक घर पहुंचेंगे और उनके आने के बाद जो वह फैसला लेंगे, उसके हिसाब से पोस्टमार्टम व अन्य विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत