संभल में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया

संभल में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 09:15 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 09:15 PM IST

संभल (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) संभल के बहजोई रोड इलाके में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को मंगलवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि कोतवाली के बहजोई रोड इलाके में स्थित ‘यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर’ के खिलाफ यह कार्रवाई बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड परीक्षण किए जाने की शिकायतें मिलने के बाद की गई।

कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘लगभग एक महीने पहले, केंद्र को बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड न करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद, नई शिकायतें मिलीं और आज के निरीक्षण में पाया गया कि बिना रेडियोलॉजिस्ट के फिर से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे।’

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट की अनिवार्य उपस्थिति के बिना 12 अल्ट्रासाउंड परीक्षण किए गए, जिसके बाद इसे सील कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों को एक सूची भी मिली जिससे पता चला कि मरीजों को आशा कार्यकर्ता सेंटर भेज रही थीं।

कुमार ने बताया कि एक आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया गया और उसने सेंटर में अल्ट्रासाउंड परीक्षण के लिए मरीजों को भेजने की बात कथित रूप से स्वीकार की।

नगर मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘सेंटर रजिस्टर्ड है, लेकिन नियमों के अनुसार, अल्ट्रासाउंड केवल रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति में ही किए जा सकते हैं, जिसका सेंटर में पालन नहीं किया जा रहा था।’

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता की भूमिका के संबंध में मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान