मेरठ, 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मेरठ के सेंट्रल मार्केट क्षेत्र में चलाए गए ध्वस्तीकरण अभियान से प्रभावित व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक विनीत अग्रवाल “शारदा” ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने रविवार को ध्वस्तीकरण अभियान से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
परिषद सेंट्रल मार्केट में अब तक 22 दुकानों को ध्वस्त कर चुका है जबकि 31 प्लॉटों पर बनी करीब 90 दुकानों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं रोकी तो पूरा मेरठ बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।
वहीं, डासना मंदिर की महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती भी व्यापारियों के समर्थन में सोमवार को धरने पर बैठे व्यापारियों के बीच पहुंची।
उन्होंने व्यापारियों को न्याय दिये जाने की मांग की।
आवास विकास परिषद की दो दिवसीय कार्रवाई के दौरान मेरठ के शास्त्रीनगर की सेंट्रल मार्केट में ‘हाइड्रा एवं जेसीबी ड्रिल मशीन’ से 22 सेकंड में अवैध कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया गया।
आक्रोशित व्यापारियों ने अनिश्चितकाल के लिए सेंट्रल मार्केट बंद कर दी।
व्यापारी अपने परिवारों के साथ बाजार में ही धरने पर डटे हैं और वहां अस्थायी भट्टियां लगाकर भोजन बनाया जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन ध्वस्तीकरण रोकने की लिखित गारंटी नहीं देता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र