CBI Investigation
UP CM Yogi Adityanath का ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट शुक्रवार की देर रात हैक हो गया. मामले की जानकारी लगते ही यूपी समेत देश की सियासत गरमाई हुई है. हैकर ने CMO के हैंडल की DP और बैकग्राउंड वाली तस्वीर चेंज किए. इतना ही नहीं उसने सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी किए। ये गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही. 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर रीस्टोर होना शुरू हुआ। CM ऑफिस को ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर लगते ही इसे रीस्टोर करने की कवायद शुरू हो गई थी। हालांकि इसे ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय लग गया।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को रेप की दी थी धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज किया तो महंत ने मांगी माफी
प्रोफाइल में लगी तस्वीर बदला
बताया जाता है कि CMO का ये अकाउंट करीब रात साढ़े 12 बजे के आसपास हैक किया गया. देर रात CMO यूपी के एकाउंट को हैक किए जाने के बाद सबसे पहले तो प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदल दिया गया। इसके बाद ब्ल्यूबेजर नाम के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट को जिफ फॉर्मेट में शेयर किया गया. इस स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को प्रोफाइल में पिन ट्वीट भी किया ताकि ये सबसे ऊपर दिखाई दे सके। इतना ही नहीं प्रोफाइल में पीछे लगी तस्वीर या बैनर को भी बदल दिया गया था।
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने डॉ आनंद राय को भेजा पुलिस रिमांड में, दोनों पक्षों के वकील के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस
हैकर ने जिस ट्वीट को पिन किया था, उसमें एनिमेटेड तस्वीर बनाने के लिए ट्यूटोरियल की जानकारी दी थी। इसके साथ ही तीन स्टेप्स की प्रोसेस भी बताई गई थी। इसके एक लिंक भी दिया गया था। CM ऑफिस की प्रोफाइल का बायो भी बदल दिया गया था। इसमें CMO को बोर्ड एप वायसी और यूगा लैब्स का सह संस्थापक बताया गया था। लोकेशन में मेटावर्स दिखाई दे रही थी। इसके अलावा CM ऑफिस की वेबसाइट की जगह पर bayc-animator.com लिखा दिख रहा था।
यह भी पढ़ें: ‘अन्य देशों के मुकाबले भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत बढ़ी है महंगाई’ कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान
स्क्रीन शॉट लेकर शेयर किए
UP CMO का अकाउंट हैक होने की जानकारी का ट्विटर यूजर्स को पता चला तो लोग स्क्रीनशॉट लेने लग गए. इन स्क्रीनशॉट को यूपी पुलिस, NIA, साइबर दोस्त, यूपी सरकार, केंद्र सरकार, ट्विटर इंडिया जैसी संस्थाओं को टैग करते हुए शेयर करने लगे।