अपने ही थाने में गिरफ्तार हुए दरोगा, एसपी ने दिए थे फ़ौरन हिरासत में लेने के निर्देश, जानें क्या था आरोप

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आजमगढ़ के एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि एक शख्स ने कप्तानगंज थाने में तैनात दारोगा मोहन प्रसाद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 04:00 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 04:00 PM IST

UP mein daroga giraftar

UP mein daroga giraftar: यूपी के आजमगढ़ में घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया हैं। जिले के एसपी के निर्देश पर घूसखोरी के आरोपी दरोगा को हिरासत में ले लिया गया हैं। चौंकाने वाली बात ये हैं की दरोगा को उसी थाने में गिरफ्तार किया गया हैं जहाँ वह तैनात थे और रिश्वत मांग रहे थे। उनपर एक आवेदक से 30 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप हैं।

CSK vs RR IPL 2023 : आज चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पीड़ित की शिकायत पर आजमगढ़ के एसपी ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच की। इसके बाद सिटी सीओ के नेतृत्व में टीम भेजकर थाना परिसर के आवास से ही दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। वो दारोगा उसी थाने में कार्यरत थे। मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमलाई गांव का है। यहां रहने वाले संतोष कुमार ने आजमगढ़ के एसपी को लिखित में शिकायत दी थी।

इस मांग को लेकर नगरवासियों ने बुलंद की आवाज, चिलचिलाती गर्मी में रैली निकालकर SDM को सौंपा ज्ञापन

UP mein daroga giraftar: संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दारोगा मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के लिए 30000 रुपये रिश्वत की मांग की गई है। जांच में यह आरोप सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई की जिम्मेदारी सीटी सीओ को दी गई। इसके बाद रिश्वत मांगने वाले दारोगा को उन्हीं के थाने से गिरफ्तार कर लिया गया।

बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत! एक साथ नजर आए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और राजीव रंजन

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आजमगढ़ के एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि एक शख्स ने कप्तानगंज थाने में तैनात दारोगा मोहन प्रसाद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आरोप सही साबित हुआ। इसके बाद कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। साक्ष्यों के आधार पर सीओ सिटी ने कप्तानगंज थाना परिसर से दारोगा मोहन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें