उप्र: संपत्ति विवाद के कारण भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या की

उप्र: संपत्ति विवाद के कारण भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 09:38 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रफीकाबाद में मंगलवार को 39 वर्षीय अपने चाचा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे अफजल को उसके भतीजे तालिब ने गोली मार दी।

उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से .315 बोर का खाली कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अफजल के परिजनों ने इस मामले में तालिब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी