हल्द्वानी की घटना के बाद बरेली में बवाल!, हिरासत में लिए गए IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा

Maulana Tauqeer Raza Detained : इत्तेहात ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 05:11 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 05:11 PM IST

Maulana Tauqeer Raza Detained

बरेली : Maulana Tauqeer Raza Detained : ज्ञानवापी मामले को लेकर ‘जेल भरो’ का आह्वान करने वाले इत्तेहात ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि, वो अपनी गिरफ्तारी देंगे। उनके इस ऐलान के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। तौकीर रजा ने नमाज के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचकर गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी। मौलाना की इस घोषणा के बाद पुलिस ने इस्लामिया मैदान को छावनी बना दिया। 6 एएसपी, 12 डिप्टी एसपी सहित 1400 पुलिस के जवान तैनात किए गए। इतना ही नहीं इस्लामिया मैदान में पीएसी व आरएएफ को भी लगाया गया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। यदि सड़क पर उतरकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी मामले को लेकर ‘जेल भरो’ का आह्वान किया था। वहीं, मौलाना तौकीर रजा के ‘जेल भरो’ के आह्वान के बाद बरेली में भारी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Budget 2024 in Hindi PDF : छत्तीसगढ़ बजट में किस मद के लिए कितनी राशि का प्रावधान? यहां देखें बजट का पूरे 57 पेज का PDF 

हम रुकने वाले नहीं हैं : मौलाना तौकीर रजा

Maulana Tauqeer Raza Detained : हिरासत में लिए जानें के बाद मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से कहा कि हम अब रूकने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं। हल्द्वानी मामले में उन्होंने कहा कि बुलडोजर हमारे घर पर चलेगा तो हम बैठे नहीं रहेंगे। अब किसी पर बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं लेगा तो हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हमारे ऊपर हमला करता है, तो जवाब दें। उन्होंने कहा कि हम गिरफ्तारी देना चाहते हैं। किसी ने अपराध किया है, तो उसको गिरफ्तार कीजिए। उसके घर, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है। मामला कोर्ट में जाना चाहिए। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है। पुलिस, बजरंग दल और शिव सेना मिलकर देश को बर्बाद कर देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Firecracker Factory Seal: पटाखा विक्रेताओं की 24 संस्थाओं को प्रशासन ने किया सील, होगी लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

हल्द्वानी की घटना के बाद बरेली में अलर्ट घोषित

Maulana Tauqeer Raza Detained : बता दें कि, उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल हुई घटना के बाद बरेली में भी विशेष अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इसके चलते कई जगह बाजार बंद रहे। शुक्रवार दोपहर अचानक स्कूलों से बच्चों को ले जाने के मैसेज और फोन कॉल आने से और ज्यादा माहौल गर्म हो गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के एलान से इस्लामिया मैदान में भारी भीड़ के जुटने की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की थी। स्कूलों से मैसेज चले तो लोगों में अफवाह फैल गई। इस्लामिया कॉलेज सहित अन्य जगहों पर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp