Chhattisgarh Budget 2024 in Hindi PDF : छत्तीसगढ़ बजट में किस विभाग के लिए कितनी राशि का प्रावधान? यहां देखें बजट का पूरे 57 पेज का PDF |

Chhattisgarh Budget 2024 in Hindi PDF : छत्तीसगढ़ बजट में किस विभाग के लिए कितनी राशि का प्रावधान? यहां देखें बजट का पूरे 57 पेज का PDF

Chhattisgarh Budget 2024 in Hindi PDF : प्रदेश में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश कर रही है।

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : February 9, 2024/4:59 pm IST

रायपुर। Chhattisgarh Budget 2024 in Hindi PDF : छत्तीसगढ़ विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश किया है। प्रदेश में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश कर रही है।

महतारी वंदन योजना

इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान

छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान। 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

UPSC की तैयारी के लिए

द्वारका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि। कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान। ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान। सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपये का प्रावधान। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि

राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि होगी। नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है। ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन होगा।

यहां देखें पूरा पीडीएफ

budget-speech-1219028 (2) by Anil Shukla on Scribd