संभल, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मृतकों की बीमा राशि को धोखाधड़ी से कथित तौर पर हड़पने वाले गिरोह के तीन सदस्यों की अपराध के जरिये अर्जित की गई 11.89 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली गयी। पुलिस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, संभल में मृतकों की बीमा राशि को धोखाधड़ी कर हड़पने वाले संगठित अन्तरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों द्वारा बहजोई थानाक्षेत्र में कुल 11.89 करोड़ रुपये की संपति कुर्की की गयी है।
पुलिस ने पिछले साल एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया गया था, जिसके सदस्य लोगों से धोखाधड़ी कर उनका बीमा कराकर उनकी दावा राशि हड़प लेते थे।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह 12 से अधिक राज्यों में सक्रिय था और उसने 100 करोड से अधिक का घोटला किया था।
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान संभल के साथ-साथ मुरादाबाद, बदायूं और अमरोहा जिलों में 25 से अधिक मामले दर्ज किये गये थे और 70 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बयान में बताया कि मामले की जांच के दौरान सचिन शर्मा की 9.18 करोड़ रुपये, गौरव शर्मा की 1.44 करोड़ रुपये और ओंकारेश्वर मिश्रा की 1.26 करोड़ रुपये की अवैध संपति का पता चला।
पुलिस के मुताबिक, जिला अदालत ने सात जनवरी को इन संपतियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र