उत्तर प्रदेश: खेत में पति-पत्नी के शव मिले, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

उत्तर प्रदेश: खेत में पति-पत्नी के शव मिले, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 08:40 PM IST

बिजनौर, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के एक गांव में बुधवार सुबह पति-पत्नी के शव एक खेत से बरामद किये गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नूरपुर थाना प्रभारी जयभगवान सिंह के अनुसार, घटना पुरेना गांव की है, जहां परवेंद्र (35) और उनकी पत्नी गीता (32) सुबह अपने खेत में काम करने गए थे।

उन्होंने बताया कि जब वे दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देखने के लिए गए।

अधिकारी ने बताया कि परवेंद्र का शव घास के ढेर के पास पड़ा मिला जबकि गीता का शव खेत में ही थोड़ी दूरी पर मिला।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र