उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, विपक्षी दल के नेता ने संत रविदास की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, विपक्षी दल के नेता ने संत रविदास की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 02:21 PM IST

लखनऊ, 12 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने बुधवार को समाज सुधारक संत गुरु रविदास की जयंती पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘‘संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनका जीवन दर्शन एवं उनके विचार हमें सत्य और परोपकार के मार्ग पर चलने तथा समरस समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध करते हैं।’’

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘महान समाजसुधारक, संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में ‘‘संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह’’ में भाग लिया, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया और गुरु रविदास को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य सरकार ने कवि-संत गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

भाषा जफर सुरभि

सुरभि