उप्र : एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान मारा गया

उप्र : एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान मारा गया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 10:59 AM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 10:59 AM IST

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 18 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की बरेली इकाई ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी वांछित बदमाश को मार गिराया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि संभल जिले के मैनाठेर इलाके का निवासी बदमाश शहनूर उर्फ शानू (38) गिरफ्तारी से बचने के लिए शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के पिथनापुर गांव में छिपकर रह रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया और भागने की कोशिश में उसने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में जा लगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मीणा ने बताया कि शानू पर संभल जिले के अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं जफर खारी

खारी