झांसी (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे से चोरी की रकम लेकर पश्चिम बंगाल भाग रहे एक बदमाश को हावड़ा एक्सप्रेस में जांच के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने झांसी में पकड़ लिया। उसके कब्जे से चोरी के 80 लाख से अधिक रुपये बरामद किये गये।
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी सलीम खान ने रविवार को बताया कि मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में 25/26 अक्टूबर की दरमियानी रात को की जा रही जांच के दौरान ट्रेन संख्या-12322 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के एस-4 में एक संदिग्ध व्यक्ति के बैग की जांच करने का प्रयास किया तो वह घबराकर भागने लगा। उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के गोपालपुर निवासी किशोर मिस्त्री के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी के कुल 80 लाख एक हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं।
खान के मुताबिक पूछताछ में मिस्त्री ने बताया कि वह महाराष्ट्र के ठाणे से उस धनराशि को चोरी करके भागा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठाणे पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि मिस्त्री के खिलाफ ठाणे में मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत