उप्र: देवरिया में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

उप्र: देवरिया में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 11:05 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 11:05 PM IST

देवरिया (उप्र), 26 जून (भाषा) देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की इस माह की शुरुआत में पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले को संभालने में लापरवाही बरतने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक दिल दिहला देने वाल वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। बाद में उस युवक की पहचान 22 वर्षीय हरिभजन उर्फ भोला निषाद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि 13 जून का यह वीडियो रुद्रपुर थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव में रिकॉर्ड किया गया था।

ऐसा भी प्रतीत होता है कि एक तीसरा व्यक्ति हमले का वीडियो बना रहा था।

हमले के बाद, भोलू निषाद को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां 21 जून को उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक वीर ने कहा, ‘‘पुलिस ने शुरुआत में एक मामला दर्ज कर एक आरोपी राज निषाद को गिरफ्तार किया था। भोलू की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ दीं और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, दो अन्य नामजद आरोपी रतनदीप निषाद और सनी निषाद अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।’’

प्रारंभिक जांच में रुद्रपुर के थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया की ओर से मामले को संभालने में लापरवाही सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।’’

भाषा सं जफर

खारी

खारी