उप्र: सुलतानपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

उप्र: सुलतानपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 11:30 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 11:30 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के फुलौना मार्ग पर बरौला गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

उसने बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कूरेभार ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुलतानपुर रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। उसने बताया कि मृतक की पहचान अयोध्या निवासी अभय यादव (20) के रूप में हुई है।

कूरेभार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शारदेन्दु दुबे ने बताया कि घायल युवकों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले रवींद्र यादव (22), विनोद (21) और कौशल (21) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी