उत्तर प्रदेश: रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल

उत्तर प्रदेश: रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 08:22 PM IST

प्रतापगढ़, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली पट्टी थाने के निकट रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में सोमवार दोपहर हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी अपने रिश्तेदार अरुण मिश्र (36) और आदित्य मिश्र (30) के साथ तहसील पट्टी के समीप रजिस्ट्री कार्यालय में जगन्नाथ विश्वकर्मा से जमीन का बैनामा कराने आये थे।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री के दौरान कुछ लोगों ने रजिस्ट्री परिसर में गोलीबारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से अरुण मिश्र और आदित्य मिश्र घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र