UP Viral Video: पोस्टमार्टम के बाद शव को हाईवे पर छोड़कर भागा एम्बुलेंस ड्राइवर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एम्बुलेंस का चालक शव को चलती गाड़ी से गिराकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 10:46 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 10:46 AM IST

UP Viral Video/ Image Credit: @Abhimanyu1305 X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
  • यहां एक एम्बुलेंस से शव गिराने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
  • इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

गोंडा: UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शर्मनाक और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है और इस विद्ये की आलोचना कर रहा है। दरअसल, यह वीडियो एक एम्बुलेंस का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एम्बुलेंस का चालक शव को चलती गाड़ी से गिराकर फरार हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Special Intensive Revision in CG: बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी होगा SIR!.. इस दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान, आप भी पढ़ें

क्या है पूरा मामला

UP Viral Video: दरअसल, चार दिन पहले दो पक्ष के बीच मारपीट के दौरान हृदयलाल चौहान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान हृदयलाल चौहान की मौत हो गई। जब अस्पताल से उसके पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा था तो शव को एम्बुलेंस से गिरा दिया गया। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो की अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: India’s Reply to Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद भारत ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, विदेश मंत्रालय ने कहा- …आवश्यक उपाय करेंगे

पुलिस का बयान भी आया सामने

UP Viral Video: ऐसा कहा जा रहा है कि, एम्बुलेंस ड्राइवर पोस्टमार्टम के बाद शव को स्ट्रेचर के साथ घसीटता रहा और गोंडा लखनऊ हाईवे पर छोड़कर भाग गया। वहीं इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि, जाम लगाने के उद्देश्य से परिजनों ने खुद शव गिराया। परिजन लखनऊ-गोंडा मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे। एंबुलेंस शव को लेकर भाग रही थी। देहात कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर जाट का मामला है।