गाजियाबाद में अस्पताल से फरार वांछित अपराधी फिर पकड़ा गया

गाजियाबाद में अस्पताल से फरार वांछित अपराधी फिर पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:19 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:19 PM IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), आठ मई (भाषा) पुलिस ने उस वांछित अपराधी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है जो मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल होने के बावजूद अस्पताल से भाग गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अर्कश की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे मंगलवार तड़के अपराध शाखा और मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक, पैर में गोली लगने के कारण उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह करीब छह बजे वह इलाज के दौरान कथित रूप से हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भाग गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके भागने के बाद पुलिस की कई टीमों ने तलाशी अभियान चलाया और बृहस्पतिवार को उसे फिर से पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने के आरोप में मधुबन बापूधाम थाने में संबंधित धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (मसूरी) लिपि नगाइच ने कहा कि आरोपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही को देखने के लिए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान