Gorakhpur Crime News/ Image Credit: @TrueStoryUP X Handle
गोरखपुर: Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी शिक्षक पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं जब आरोपी का बेटा बीच-बचाव करने आया तो उसने बेटे पर भी जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gorakhpur Crime News: बताया जा रहा रहा है कि, आरोपी अपनी पत्नी के वेतन से हर महीने 15 हजार रुपए की मांग करता था। वहीं शिक्षिका उसे हर महीने 5 हजार रुपए देने के लिए तैयार थी, लेकिन उसकी ये बात पति को मंजूर नहीं थी। रविवार की रात भी दोनों बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति ने गुस्से में आकर सोते समय सिल क़े बट्टे से सिर कुचलकर मार डाला। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।
UP क़े गोरखपुर में टीचर पत्नि आशा भारती को उसी क़े पति रवि प्रताप ने सोते समय सिल क़े बट्टे से सिर कुचलकर मार डाला। 13 साल क़े बेटे अंशु ने बचाने का प्रयास किया तो रवि ने उस पर भी हमला किया। आरोपी पति फरार है।
वजह….
आशा भारती कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में टीचर थी। पति उससे हर… pic.twitter.com/I5lRrwzMpV
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 14, 2025
Gorakhpur Crime News: वहीं, शिक्षिका के पिता ने अपने दमांद और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी 13 वर्ष पूर्व रवि प्रताप से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति, देवर और ननद के साथ ही सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत वह हमेशा किया करती थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गोला थाना क्षेत्र के अतरौला का मूल निवासी रवि प्रताप उरुवा क्षेत्र के देवराजपार में अपना मेडिकल स्टोर चलाता है। वहीं उसकी पत्नी 35 वर्षीय आशा भारती गोला में ही कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थी। पत्नी पांच दिन गोला में रहती थी और दो दिन अपने पति के साथ रहती थी।
Gorakhpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रत खाना खाने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद आशा अपने बेटे को लेकर सोने चले गई। रात के समय रवि प्रताप सिलबट्टा लेकर कमरे में घुसा और सो रही पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। चीख सुनकर बेटे की भी नींद खुल गई, उसने विरोध किया तो रवि ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई और मदद के लिए शोर मचाया। लोग जब तक वहां पहुंचते आरोपी मौके से फरार हो गया था। घायल शिक्षिका को ग्रामीणों ने पीएचसी उरूवा पहुंचाया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला को देर रात मेडिकल कॉलेज ले आया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।