उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 10:19 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 10:19 AM IST

बिजनौर (उप्र), 19 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जंगल में चारा लेने गई 50 वर्षीय महिला की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

वन रेंजर, चांदपुर दुष्यंत कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को समीना बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लॉक के सब्दलपुर तेली गांव के पास जंगल में चारा लेने गई थी।

कुमार ने बताया कि जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार उसे ढूंढने निकला। समीना जंगल में मृत पाई गई और उसके शरीर पर तेंदुए के पंजे के निशान मिले।

भाषा सं जफर वैभव सुरभि

सुरभि