UP Crime News: जादू-टोना के शक में दंपति पर जानलेवा हमला, महिला की हुई मौत, पति की हालत गंभीर

UP Crime News: सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में जादू टोना करने के शक में धारदार हथियारों से दंपति पर हमला कर दिया गया। इसमें महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 07:51 AM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 07:53 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जादू टोना करने के शक में दंपति पर जानलेवा हमला।
  • हमले में महिला की हुई मौत, पति की हालत गंभीर।
  • पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी।

सोनभद्र: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के गांव परसोई में गुरवार देर शाम जादू टोना करने के शक में धारदार हथियारों से दंपति पर हमला कर दिया गया। इस हमले में महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Rajyapal Shikshak Samman 2025: छत्तीसगढ़ के 64 शिक्षकों का आज राजभवन में सम्मान.. राज्यपाल और सीएम के हाथों गौरव हासिल करेंगे गुरुजन, पढ़ें सभी के नाम

क्या है पूरा मामला?

UP Crime News: थाना प्रभारी ओबरा राजेश सिंह ने बताया कि मजदूरी करने वाले 57 वर्षीय बाबूलाल खरवार गुरुवार शाम जब वह अपनी पत्नी राजवंती (52) के साथ घर पर थे, तभी गांव के ही निवासी गुलाब व कुछ अन्य लोग धारदार हथियारों के साथ उनके घर पहुंचे और दंपति पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हमले में राजवंती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Vikramjit Singh Sahney: इस AAP सांसद की दरियादिली.. बाढ़ प्रभावितों को देंगे 5 करोड़ रुपये, खुद भी जुटे हैं राहत-बचाव कार्य में

एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

UP Crime News: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इस वारदात में नामजद मुख्य आरोपी गुलाब को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।