यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का बड़ा दांव, अब मुस्लिमों को मिल रहे ओबीसी आरक्षण की होगी समीक्षा

OBC reservation in UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का बड़ा दांव, अब मुस्लिमों को मिल रहे ओबीसी आरक्षण की होगी समीक्षा

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 10:33 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 10:35 PM IST

नई दिल्ली: OBC reservation in UP एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव जारी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में नया सियासी घमासान मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावं खेल दिया है। उन्होंने OBC आरक्षण में मुस्लिमों की समीक्षा कराने का विचार शुरू कर दिया है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

OBC reservation in UP सीएम योगी आदित्यानाथ ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को स्वागत करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का मत ही अंतिम है। हमें उनकी भावनाओं का पालन करना चाहिए। इस मामले में कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी कहा कि यूपी सरकार अब इस मामले को लेकर समीक्षा करेगी और आरक्षण को बचाने के लिए हम कोई न कोई कदम तो उठाएंगे। सूत्रों का दावा है कि यूपी ओबीसी आयोग इस मामले में आवश्यक जानकारियां जुटा रहा है। अधिकारियों की ओर से निर्देश दिया गया है कि इस रिजर्वेशन की तमाम बारीकियों पर गौर किया जाए।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

यूपी में आया है मामला

संविधान के आरक्षण के आधार पर ओबीसी कोटे को यूपी में 27 फीसदी आरक्षण दिया जाता है। इस आरक्षण का लाभ मुसलमानों की करीब दो दर्जन जातियों को मिल रहा है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार के स्तर पर प्रारंभिक जांच के दौरान अधिकारियों के समक्ष अलग मामले सामने आए।

Read More: Edible Oil Price: आम जनता को जोरदार झटका..! फिर बढ़े तेल-तिलहनों के दाम, यहां देखें ताजा रेट 

योगी ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले पर जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुरी में सभा के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट का आभार जताते हुए कहा है कि तृणमूल सरकार ने 2010 से लगातार मुस्लिमों को ओबीसी जाति में जबरन शामिल कर ओबीसी आरक्षण में घुसपैठ करने का षडयंत्र किया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के सभी फैसले को पलट दिया और कहा कि भारत के अंदर धर्म के अंदर आरक्षण नहीं हो सकता।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो