गश्त कर रही महिला सिपाही पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, विरोध करने पर रॉड से किया हमला

यूपी की राजधानी में कुछ बदमाश इतने बेखौफ गए हैं कि अब उन्हे पुलिस से भी डर नहीं लगता, हद तो तब हो गई जब बीते दिन रविवार को अलीगंज थाना क्षेत्र में गश्त कर रही महिला

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

लखनऊ। female soldier attacked with rod: यूपी की राजधानी में कुछ बदमाश इतने बेखौफ गए हैं कि अब उन्हे पुलिस से भी डर नहीं लगता, हद तो तब हो गई जब बीते दिन रविवार को अलीगंज थाना क्षेत्र में गश्त कर रही महिला सिपाही पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की। जब महिला ने युवक से टिप्पणी पर सवाल किए तो युवक अपने घर जाकर लोहे की रॉड लाया और महिला सिपाही को मारने लगा। वह अकेली थी अपने आप को बचा नहीं पाई।

ये भी पढ़ें: एंकर को गन प्वाइंट में लेकर इंटरव्यू दे रहा तालिबानी, ‘पीस स्टूडियो’ में AK-47 लिये खड़े थे 7 आतंकी..देखें वीडियो

female soldier attacked with rod: यह जानकारी लखनऊ उत्तर की एडीसीपी प्राची सिंह ने दी है, उन्होंने बताया कि जब वहां पर कुछ लोग आए तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना के एक घंटे बाद ही पुलिस ने मामले में FIR दर्ज़ कर अभियुक्त की गिरफ़्तारी की। आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी की पहचान सेक्टर-बी इलाके में ही रहने वाले प्रभात सिंह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: इटली में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

बता दें, युवक ने महिला सिपाही पर एक के बाद एक सिर पर रॉड से कई हमले किए। वार इतना जोरदार था कि सिपाही का हेलमेट तक टूट गया और सिर से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर हेल्मेट न होता तो महिला का बचना मुश्किल था। महिला सिपाही खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गई, इसके बाद भी आरोपी हमला करता रहा। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। खुद को घिरता देख आरोपी धमकाते हुए घर के अंदर भाग गया।