मुजफ्फरनगर में युवक का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर में युवक का शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुजफ्फरनगर, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के एक ट्यूबवेल के पास से 30 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी (एसएचओ) संजीव कुमार के मुताबिक शव की शिनाख्त बंटी (30) के रूप में की गयी है और शुक्रवार की रात उसका शव बरामद किया गया, जो बृहस्पतिवार से लापता था।

पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं आनन्द पारुल रंजन

रंजन