Uttarakhand Green Cess Vehicles || Image- ANI News
Uttarakhand Green Cess Vehicles: देहरादून: उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में “ग्रीन सेस” लागू किया जाएगा। यह सेस देश के अन्य हिस्सों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों पर लगाया जाएगा, जिससे प्राप्त राशि पर्यावरणीय विकास कार्यों में उपयोग होगी।
सरकार के अनुसार, ग्रीन सेस से प्राप्त राजस्व का उपयोग वायु प्रदूषण नियंत्रण, हरित अवसंरचना विकास और स्मार्ट यातायात प्रबंधन प्रणालियों के लिए किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड को “स्वच्छ वायु – स्वस्थ जीवन” का प्रतीक बनाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर उनकी प्रतिबद्धता उत्तराखंड को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
Uttarakhand Green Cess Vehicles: सीएम धामी ने कहा, “ग्रीन सेस से प्राप्त राजस्व का उपयोग वायु गुणवत्ता में सुधार, हरित बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और स्मार्ट यातायात प्रबंधन को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह कदम राज्य को सतत विकास और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में अग्रसर करेगा।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि बोर्ड के अध्ययन के अनुसार, देहरादून में वायु प्रदूषण का प्रमुख स्रोत सड़क की धूल (55 प्रतिशत) है, जबकि वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन 7 प्रतिशत है। ग्रीन सेस के माध्यम से सरकार सड़क धूल नियंत्रण और स्वच्छ वाहन नीतियों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे शहरी वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।
Uttarakhand announces implementation of Green Cess on vehicles from other states on its 25th anniversary
Read @ANI Story | https://t.co/VkxIavUAH6#PushkarDhami #GreenCess #Uttarakhand pic.twitter.com/dJSNBz14rd
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2025