Elephant Attack Video: महोत्सव में हाथी ने मचाया उत्पात, अपने ही महावत की ले ली जान, देखें भयावह वीडियो

Elephant Attack Video: केरल के पलक्कड़ जिले के कुट्टनाड में ‘नेरचा’ उत्सव के दौरान एक हाथी अचानक से भड़क गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 07:32 PM IST

Elephant Attack Video / Image Credit: IANS X Handle

पलक्कड़: Elephant Attack Video: केरल के पलक्कड़ जिले एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुट्टनाड में ‘नेरचा’ उत्सव के दौरान एक हाथी अचानक से भड़क गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उत्पात मचा रहे हाथी ने अपने ही महावत की जान ले ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हाथी के उत्पात मचाने से महावत की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: Kal Ka Rashifal: जल्द ही इन राशियों के लिए खुलने वाले हैं सफलता के द्वार, करेंगे दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Elephant Attack Video: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो देखने में काफी भयावह है। वीडियो में देख सकते है की किस तरह से हाथी पैरों से महावत को कुचल रहा है और जिस समय वह महावत को कुचल रहा होता है, उस दौरान ऊपर भी कुछ लोग बैठे होते है। इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘ @ians_india नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

हाथी ने ली अपने ही महावत की जान

पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने बताया की घटना गुरुवार रात साढ़े 10 बजे की है। बताया जा रहा है की स्थानीय निवासी के मुताबिक़ कुट्टनाड शुहादा मखम मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किए गए संतों की याद में प्रतिवर्ष ‘नेरचा’ समारोह आयोजित किया जाता है। इसी दौरान ये हादसा हुआ। इस उत्सव में वल्लमकुलम नारायणन कुट्टी नाम के हाथी के हमले में कोट्टायम के रहनेवाले कुंजुमन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: IPS Transfer Latest News Today : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल.. इन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना 

इलाके में मची अफरा तफरी

Elephant Attack Video: बताया जा रहा है की हाथी पर चार लोग सवार थे, जब हाथी ने एक पर हमला किया तो तीन लोग ऊपर बैठे हुए, एक को कुचलने के बाद हाथी ने बाकियों को नीचे गिरा दिया। ये खौफनाक मंजर देखकर कई लोगों की रूंह काप गई।

No products found.

Last update on 2025-12-15 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API