IPS Transfer Latest News Today : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल.. इन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना

IPS Transfer Latest News Today : अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करके पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 07:23 PM IST

IPS Transfer Latest News Today | Source : IBC24 File Photo

इटानगर। IPS Transfer Latest News Today : अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करके पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये। पुलिस के उपमहानिरीक्षक (डीआईजीपी) चिन्मय बिस्वाल को डीआईजीपी (प्रशिक्षण एवं संचालन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि हाल ही में पदोन्नत हुए डॉ. जॉय तिर्की को भी डीआईजीपी (अपराध/एसआईटी/सुरक्षा/पुलिस महानिदेशक के ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया है। वहीं सुमन नलवा को डीआईजीपी (खुफिया/जनसंपर्क) के पद पर नियुक्त किया गया है।

read more : Asaduddin Owaisi on Kathua Case : पुलिस प्रताड़ना के कारण युवक ने की आत्महत्या.. ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, उठाई ये मांग 

सियांग पश्चिम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) तुम्मे अमो को डीआईजीपी (आईसीआर) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि अपांग तमुत को डीआईजीपी (कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है। अपराध/एसआईटी पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेखर प्रभुदेसाई को सीओ प्रथम एपीपी बटालियन, चिम्पू के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

 

कामले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कर्दक रीबा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) तुम्मे अमो के स्थान पर सियांग पश्चिम पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक तेची हनीर को कामले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक (योजना) दुसु कलिंग को एआईजीपी निरीक्षण (ऑप्स) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पश्चिम कामेंग के सहायक पुलिस अधीक्षक पवन कुमार यादव को बिचोम के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

 

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

1. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस बल में किस प्रकार के तबादले किए हैं?

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें चिन्मय बिस्वाल को डीआईजीपी (प्रशिक्षण एवं संचालन), डॉ. जॉय तिर्की को डीआईजीपी (अपराध/एसआईटी/सुरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, सुमन नलवा को डीआईजीपी (खुफिया/जनसंपर्क), तुम्मे अमो को डीआईजीपी (आईसीआर), और अपांग तमुत को डीआईजीपी (कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है।

2. कौन से अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेखर प्रभुदेसाई को सीओ प्रथम एपीपी बटालियन, चिम्पू के पद पर स्थानांतरित किया गया है। कामले के एसपी कर्दक रीबा को सियांग पश्चिम के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक तेची हनीर को कामले के एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

3. डॉ. जॉय तिर्की को किस पद पर तैनात किया गया है?

डॉ. जॉय तिर्की को डीआईजीपी (अपराध/एसआईटी/सुरक्षा/पुलिस महानिदेशक के ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया है।

4. आईपीएस ट्रांसफर की प्रक्रिया में क्या होता है?

आईपीएस ट्रांसफर में पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जाता है, ताकि वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकें और पुलिस व्यवस्था में सुधार हो सके। यह प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जाती है और उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए होती है।