Viral Video
Viral Video सोशल मीडिया पर रोज़ाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो किसी न किसी तरह हमारा ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। कभी ये हमें हँसाते हैं, तो कभी किसी चौंकाने वाली घटना का खुलासा करते हैं। कभी ये दिलचस्प होते हैं, तो कभी हैरान कर देने वाले। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पेट्रोल पंप पर खड़े होकर कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जो आपराधिक है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं आई कि यह वीडियो कहां का है।
Viral Video वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप परिसर में खुलेआम पेट्रोल से अपनी कार धोता हुआ दिखाई दे रहा है। वह बिना किसी डर के खुलेआम अपनी कार पर पेट्रोल को पानी की तरह डाल रहा है और शांति से उसका वीडियो भी बना रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। आपको बता दें कि पेट्रोल बेहद ज्वलनशील होता है और इस स्टंट से तुरंत आग लग सकती थी। यहां तक कि विस्फोट भी हो सकता था और बड़ी जनहानि हो सकती थी। अब बड़ा सवाल यह है कि स्टेशन के कर्मचारियों ने ऐसा कैसे होने दिया? इस स्टंट के दौरान निगरानी कहां थी? IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Viral Video अध्ययनों में पाया गया है कि किसी सतह पर 30-50 यूनिट पेट्रोल डालने से 5-10 सेकेंड के अंदर एक ज्वलनशील गैस निकलती है, जो एक छोटी सी चिंगारी से भी बड़ा विस्फोट कर सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।