स्कूल बस स्टॉप से टकराया ट्रक, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

स्कूल बस स्टॉप से टकराया ट्रक, 10 लोगों की मौत दर्दनाक 10 killed as truck rams into school bus stop in Indonesia

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

बेकासी (इंडोनेशिया)।  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के बाहरी इलाके बेकासी में बुधवार को लोहा ले जा रहा एक ट्रक स्कूल के सामने बस स्टॉप से टकरा गया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। उनमें अधिकतर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र थे।

बेकासी क्षेत्र और पूर्वी जकार्ता को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर यह ट्रक बस स्टॉप से उस समय टकरा गया जब कक्षाएं समाप्त होने के बाद वहां बच्चे घर जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः उर्फी का संस्कारी अंदाज देख उड़े फैंस के होश

घटना के समय वहां करीब 20 छात्र मौजूद थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ट्रक ने दूरसंचार विभाग के एक खंभे को भी टक्कर मार दी और यह खंभा टूटकर मोटरसाइकिलों और एक अन्य वाहन पर जा गिरा। इस वाहन के चालक की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः  असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन विषयों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

जकार्ता के यातायात पुलिस निदेशक लतीफ उस्मान ने बताया कि पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है। इस दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

और भी है बड़ी खबरें…