गाजा में इजराइली सेना के हमले में 22 फलस्तीनी मारे गये

गाजा में इजराइली सेना के हमले में 22 फलस्तीनी मारे गये

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:57 PM IST

काहिरा, 30 जून (एपी) दक्षिणी गाजा में सोमवार को इजराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी एवं 20 अन्य घायल हो गये। हताहत लोगों में से कई आवश्यक खाद्य सहायता लेने का प्रयास कर रहे थे। चश्मदीदों, अस्पतालों एवं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल ने बताया कि उसके यहां 11 लोगों के शव लाये गये जिन्हें दक्षिणी गाजा में इजराइली और अमेरिका समर्थित गाजा मानवीय कोष (जीएचएफ) से जुड़े सहायता स्थल से लौटते समय गोली मार दी गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र सहायता गोदाम पर हमले में दस अन्य लोग मारे गए।

दक्षिणी गाजा में यह हमला खान यूनिस शहर में जीएचएफ स्थल से लगभग तीन किलोमीटर (1.8 मील) दूर हुआ।

यूसुफ महमूद मोखाइमर दर्जनों अन्य लोगों के साथ चल रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वाहनों और टैंकों में सवार सैनिक तेजी से उनकी ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पहले तो सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलाईं, फिर भीड़ पर गोलियां चलाईं। उसने कहा, ‘‘ उन्होंने हम पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं।’’

नासेर अस्पताल ने बताया कि दक्षिणी शहर रफाह में जीएचएफ हब के पास एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने कहा कि वह हमलों के बारे में जानकारी की समीक्षा कर रही है।

अतीत में, इजराइल सेना कह चुकी है कि वह उन लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोली चलाती है जो संदिग्ध तरीके से आगे बढ़ते हैं या सैनिकों के बहुत करीब आते हैं, जिसमें सहायता एकत्र करना भी शामिल है।

एपी राजकुमार अविनाश

अविनाश