Donald Trump on India Trade: भारत की इस बात से चिढ़े बैठे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप / Image Source: X
नई दिल्ली: 25 Percent Tariff on India Latest News अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने आयातित सभी वस्तुओं पर दंडात्मक उपाय के तौर पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप के अनुसार भारत पर नया टैरिफ एक अगस्त से लागू किया जाना था। लेकिन अब खबर आ रही है कि ट्रंप ने टैरिफ पर ब्रेक लगा दिया है। जी हां आज यानि 1 अगस्त से 25 प्रतिशत से टैरिफ लागू नहीं होगा।
25 Percent Tariff on India Latest News मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को 7 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। बताया जा रहा है कि अब इसे 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। बता दें कि जब से ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। वहीं, वहीं, सरकार ने गुरुवार को अमेरिका को कड़ा मैसेज दिया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि हम राष्ट्रहित में हर जरूरी कदम उठाएंगे।
ट्रंप की इस घोषणा के बाद भारत सरकार की तरफ से संसद में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि जो भी फैसला होगा, देशहित में लिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि टैरिफ के मामले पर अभी भी भारत से बातचीत चल रही है। भारत के इस बयान के बाद ही अमेरिका की तरफ से लगाए टैरिफ को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।
भारत की तरफ से लगाए जा रहे टैरिफ पर ट्रंप पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है। भारत और अमेरिका के बीच इस समय ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय से चल रही इस बातचीत पर अब तक आखिरी सहमति नहीं बन पाई है।