पाकिस्तान में 2022-23 में शुरू होगी 5जी इंटरनेट सेवा: रिपोर्ट

पाकिस्तान में 2022-23 में शुरू होगी 5जी इंटरनेट सेवा: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

इस्लामाबाद, 24 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की योजना 2022-23 में सबसे आधुनिक 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने की है जिससे डाउनलोड की गति 10 गुना बढ़कर एक गीगाबाइट प्रतिसेकंड (जीबीपीएस) हो जाएगी और देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान देश को 5जी प्रौद्योगिकी के लिये तैयार करने के उद्देश्य से व्यापक कार्यढांचा विकसित कर रहा है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने 2020 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह “वित्त वर्ष 2023 में 5जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम की नीलामी” की तैयारी कर रहा है।

कोविड-19 महामारी के मुश्किल वक्त में पाकिस्तान में डिजिटल अर्थव्यवस्था का दायरा काफी व्यापक होकर कई गुना बढ़ा है। इस संकट ने नियामकों और हितधारकों को डिजिटल अवसंरचना में सुधार के लिये प्रेरित किया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने सबसे उन्नत 5जी इंटरनेट को वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की मियाद 2022-23 तय की है।

इसमें कहा गया कि परीक्षण के दौरान दुनिया में 4जी इंटरनेट की गति 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की तुलना में यह 10 गुना ज्यादा है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश