सीरिया : सैन्य समारोह में ड्रोन हमलों में 67 लोगों की मौत, 180 घायल

सीरिया : सैन्य समारोह में ड्रोन हमलों में 67 लोगों की मौत, 180 घायल

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 11:39 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 11:39 PM IST

बेरूत, पांच अक्टूबर (एपी) सीरिया के मध्यवर्ती शहर होम्स में बृहस्पतिवार को एक सैन्य स्नातक समारोह के दौरान ड्रोन हमले में 67 लोग मारे गए तथा 180 घायल हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. मुसलेम अल-अतासी ने कहा कि इन हमलों से होम्स शहर में हो रहे सैन्य समारोह पर असर पड़ा, क्योंकि समारोह समापन की ओर था। उन्होंने बताया कि हताहतों में आम नागरिक और सैन्यकर्मी दोनों शामिल हैं।

अल-अतासी ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के कई अस्पतालों में किया जा रहा है।

सीरिया की सेना ने पहले एक बयान में कहा कि विस्फोटकों से युक्त ड्रोन ने युवा अधिकारियों और उनके परिवारों को निशाना बनाया।

उन्होंने किसी विशेष समूह का नाम लिये बिना, हमले के लिए ‘ज्ञात अंतरराष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित’ विद्रोहियों पर आरोप लगाया। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एपी साजन सुरेश

सुरेश