Buddhist Monks Have Sex with One Lady: 9 बौद्ध भिक्षुओं ने एक ही महिला से बनाया संबंध, करना पड़ा 102 करोड़ का भुगतान, मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Buddhist Monks Have Sex with One Lady: 9 बौद्ध भिक्षुओं ने एक ही महिला से बनाया संबंध, करना पड़ा 102 करोड़ का भुगतान, मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 03:59 PM IST

Buddhist Monks Have Sex with One Lady: 9 बौद्ध भिक्षुओं ने एक ही महिला से बनाया संबंध / Image Source: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • 9 बौद्ध भिक्षुओं के साथ संबंध बनाकर वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया
  • तीन साल में लगभग 10.2 मिलियन यूरो ऐंठे
  • आरोपी भिक्षुओं को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया

बैंकॉक: Buddhist Monks Have Sex with One Lady दुनिया में हजारों लोग ऐसे हैं जो मोह माया से परे सांसारिक सुखों को त्यागकर वैराग्य ले लेते हैं। ऐसा कहा जाता है कि वैराग्य का रास्ता अपनान वाले साधुओं को कोई भी लोभ-लालच उनके पथ से डिगा नहीं सकता है। लेकिन इस बीच बौद्ध भिक्षुओं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक महिला ने बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर 102 करोड़ रुपए ऐंठ लिए हैं। बताया जा रहा है कि बौद्ध भिक्षुओं ने महिला के साथ संबंध बनाए थे और इसी दौरान महिला ने उनका संबंध बनाते वीडियो बना लिया था। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी स्वच्छता की चमक, बिल्हा बना सबसे स्वच्छ नगर पंचायत, इन शहरों को भी दिल्ली में मिला अवार्ड 

Buddhist Monks Have Sex with One Lady मिली जानकारी के अनुसार ये मामला थाईलैंड का है, जहां खुलेआम देह व्यापार होता है। बताया गया कि यहां के 9 बौद्ध भिक्षुओं ने एक महिला के साथ संबंध बनाया था। लेकिन चालाक महिला ने बौद्ध भिक्षुओं का वीडियो बना लिया और उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। बताया जा रहा है कि महिला ने तीन साल में करीब 10.2 मिलियन यूरो (लगभग 102 करोड़ रुपए) ऐंठ लिए हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद महिला ने बयान नहीं दिया है। गिरफ्तारी से पहले स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उसने एक रिश्ते की बात स्वीकार की थी और कहा कि उन्होंने उस भिक्षु को पैसे दिए।

वहीं दूसरी ओर इस कांड ने थाईलैंड में बौद्ध संस्थाओं को हिलाकर रख दिया है। इसके साथ, जनता का ध्यान भी आकर्षित किया है। बताया जा रहा है कि इस कांड में शामिल सभी भिक्षुओं को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है। थाईलैंड में भिक्षुओं से जुड़े कांड साल में कुछ बार ही सामने आते हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें वरिष्ठ पादरी शामिल नहीं होते। इस संबंध में एक बड़े अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने बैंकॉक के एक प्रसिद्ध मठ के मठाधीश को अचानक भिक्षुणी पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद, इस मामले की जांच शुरू की गई थी।

Read More: Fire in Shopping Mall: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

क्या बौद्ध भिक्षु ब्लैकमेल मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हां, थाई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल किया था।

महिला ने बौद्ध भिक्षुओं से कितनी रकम ब्लैकमेल कर वसूली?

महिला ने करीब 102 करोड़ रुपए (10.2 मिलियन यूरो) की वसूली की।

क्या महिला ने भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने की बात कबूली है?

हां, महिला ने मीडिया से बातचीत में एक भिक्षु के साथ रिश्ते की बात मानी है, लेकिन रकम को लेकर चुप्पी साधी है।

क्या सभी भिक्षुओं को उनके पद से हटा दिया गया है?

हां, कांड सामने आने के बाद सभी भिक्षुओं को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है।

क्या थाईलैंड में इस तरह के बौद्ध भिक्षु कांड पहले भी हुए हैं?

कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते हैं, लेकिन आमतौर पर वरिष्ठ भिक्षु शामिल नहीं होते।