Samastipur News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बर्लिन। Hospital Fire News: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक अस्पताल में बीती रात आग लग गई जिससे तीन मरीजों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना अस्पताल, मैरीन क्रैंकेनहाउस में हुई।
Hospital Fire News: बता दें कि, आग इमारत के भूतल पर जेरिएट्रिक वार्ड के एक कमरे में लगी और ऊपर तक फैल गई। इससे इमारत की चारों मंजिलों में धुआं फैल गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया कि तीन मरीजों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। इसने कहा कि 16 को लोगों गंभीर चोटें आई हैं और 36 को मामूली चोट आई है। आग को करीब 20 मिनट में बुझा दिया गया।