अहमदाबाद विमान दुर्घटना: लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के काउंटर पर अजीब सन्नाटा

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के काउंटर पर अजीब सन्नाटा

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:40 PM IST

(अदिति खन्ना)

गैटविक (लंदन), 12 जून (भाषा) अहमदाबाद से आ रही उड़ान संख्या एआई171 को लंदन के जिस गैटविक हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार छह बजकर 25 मिनट पर उतरना था, वहां एअर इंडिया के काउंटर पर अजीब-सा सन्नाटा पसरा हुआ था।

विश्व भर का मीडिया भारत में हुई दुखद विमान दुर्घटना को कवर करने के लिए यहां पहुंचा।

एअर इंडिया का लंदन आ रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ऐसी भी खबरें हैं कि विश्वाश कुमार रमेश नामक एक यात्री, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) की 11ए सीट पर बैठा था, चमत्कारिक रूप से बच गया।

एअर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे।

गैटविक हवाई अड्डे के व्यस्त टर्मिनल पर यात्रियों की सामान्य हलचल देखी गई, लेकिन पत्रकार ‘नॉर्थ टर्मिनल’ के एक निर्दिष्ट क्षेत्र तक ही सीमित थे। इस बीच, दक्षिण टर्मिनल पर एअर इंडिया के ‘चेक-इन डेस्क’ खाली रहे और मॉनिटर पर यह दिखाई देता रहा कि गोवा जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई है।

लंदन गैटविक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीवर्ट विंगेट ने कहा, ‘‘हमें एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 से जुड़ी आज की दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। हमारी संवेदनाएं विमान में सवार लोगों के परिजनों और मित्रों के साथ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंदन गैटविक, एअर इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है और विमान में सवार लोगों के रिश्तेदारों के लिए एक ‘रिसेप्शन सेंटर’ बनाया जा रहा है, जहां सूचना और सहायता प्रदान की जाएगी।’’

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल