अल्बामा। अमरीका के अल्बामा में तूफान की चपेट में आने से करीब 23 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।राहत-बचाव के काम में सबसे ज़्यादा मुश्किलें घरों के मलबे में दबे लोगों को निकालने में आ रही है। फिलहाल अभी तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ का जवान जम्मू में शहीद, बर्फ में दबकर हुई मौत
तूफान के बाद से इलाके में ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है।वहीं घटना स्थल के आसपास चार हजार लोगों के घर की बिजली कट गई है।तूफान के दौरान हवाओं का का रफ्तार 165 मील प्रति घंटा था। पुलिस प्रशासन पीड़ितों की पहचान कर रहा है। और अब तक कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘अल्बामा और उसके आस-पास के लोग सतर्क एवं सुरक्षित रहें। मृतकों एवं घायलों के परिजन और दोस्तों…भगवान आपकी रक्षा करें’। घटनास्थल में राहत और बचाव के करीब 150 कर्मचारी मलबे में लोगों को तलाशने के काम में जुटे हैं।