न्यूयॉर्क में 2015 में बरामद हुई प्राचीन वस्तुएं पाकिस्तान को वापस दीं गईं

न्यूयॉर्क में 2015 में बरामद हुई प्राचीन वस्तुएं पाकिस्तान को वापस दीं गईं

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

न्यूयॉर्क, तीन नंवबर (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क में 2015 में दूसरी शताब्दी के धार्मिक अवशेष और मूर्तियां बरामद हुई थी, जिन्हें सोमवार को पाकिस्तानी सरकार को लौटा दिया गया।

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वेंस ने 45 वस्तुओं को पाकिस्तानी अधिकारियों को दिया। यह वस्तुएं तब मिली थी जब 2015 में न्यूयॉर्क शहर में पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान से अवैध तरीके से कलाकृतियों को लाने वाले संदिग्ध के खिलाफ तलाशी वारंट की तामील की गई थी।

अन्य पांच वस्तुएं अगस्त में भारत को लौट दी गई थीं।

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय और संघीय सरकार की जांच इकाइयां हैं जो चुराई गई प्रचीन काल की वस्तुओं को बरामद करने और उन्हें उनके असल हकदार को लौटाने के लिए काम करती हैं।

एपी

नोमान नरेश

नरेश