आर्मी को मिले ‘हिम मानव’ के फुट प्रिंट, जल्द किए जा सकते हैं कुछ और खुलासे

आर्मी को मिले 'हिम मानव' के फुट प्रिंट, जल्द किए जा सकते हैं कुछ और खुलासे

  •  
  • Publish Date - April 30, 2019 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली । इंडियन आर्मी ने इस बार एक और खुलासा करके पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सालों से जिस पर रिसर्च चल रही है,जिसे दुनिया के ना जाने कितने वैज्ञानिक खोज रहे हैं उसे भारतीय सेना ने ढ़ूंढ़ निकाला है। इंडियन आर्मी ने ‘हिम मानव’ के फुट प्रिंट तलाशने का दावा किया है। इंडियन आर्मी के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से बकायदा फुट प्रिंट के फोटो के साथ इस बात की जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके कॉमेडियन बने राष्ट्र प्र…

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आर्मी के एक सोर्स ने कहा है कि ये दावा फिजिकल प्रूफ के आधार पर किया गया है। घटनास्थल की व्याख्या, तस्वीरें और वीडियोज के आधार पर येति के बारे में ये दावा किया गया है। भारतीय सेना की माउंटेयरिंग एक्सपेडिशन टीम ने हिम मानव के फुट प्रिंट तलाशने का दावा किया है। यह मकालू बेस कैंप के पास दिखाई दिए हैं। सेना के ट्वीट के मुताबिक, बर्फ पर भारतीय सेना की टीम को 32 गुना 15 इंच के निशान मिले हैं। यह घटना 9 अप्रैल 2019 की है, लेकिन इसे 20 दिन बाद शेयर किया गया है । सेना की ओर से ये भी कहा गया कि मकालू बरुण नेशनल पार्क में पहले भी हिम मानव के दिखने का आभास हो चुका है। वहीं, सोशल मीडिया पर आर्मी का ट्वीट वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें- यहां फायनेंस कंपनी न्यूड फोटो गिरवी रखकर दे रही लोन, युवक-युवतियों …

मीडिया रिपोर्ट में आर्मी सूत्रों की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि बीते पखबाड़े येति के बारे में जानकारी आई थी, लेकिन इसे रोककर रखा गया था। आर्मी ने बर्फ पर मिले फुट प्रिंट को पुरानी थ्योरी के साथ मिलाया तो उसे उसने इस बात कि पुष्टि की मिले फुट प्रिंट में हिम मानव की पुष्टि होती है। इसके बाद इन फोटोज को जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- ड्रग तस्करों का आज्ञाकारी तोता पहुंचा हवालात, पुलिस के आने से पहले …

बता दें कि नेपाली पौराणिक गाथाओं में यति का जिक्र मिलता है जो हिमालय, मध्य एशिया और साइबेरिया में पाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर ‘हिम मानव के निशान’ की फोटोज काफी शेयर किए जा रहें हैं। फोटोज को ट्विटर पर सैकड़ों बार रिट्वीट किया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>For the first time, an <a href=”https://twitter.com/hashtag/IndianArmy?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#IndianArmy</a> Moutaineering Expedition Team has sited Mysterious Footprints of mythical beast &#39;Yeti&#39; measuring 32×15 inches close to Makalu Base Camp on 09 April 2019. This elusive snowman has only been sighted at Makalu-Barun National Park in the past. <a href=”https://t.co/AMD4MYIgV7″>pic.twitter.com/AMD4MYIgV7</a></p>&mdash; ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) <a href=”https://twitter.com/adgpi/status/1122911748829270016?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 29, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दीजिए जवाब और जीतिए इनामआप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?