दमिश्क के एक उपनगर में ड्रूज़ समुदाय और सरकार के समर्थकों के बीच झड़प, 10 लोगों की मौत

दमिश्क के एक उपनगर में ड्रूज़ समुदाय और सरकार के समर्थकों के बीच झड़प, 10 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 12:36 PM IST

दमिश्क, 30 अप्रैल (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक उपनगर में अल्पसंख्यक ड्रूज समुदाय के स्थानीय बंदूकधारियों और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच हुई झड़प में मंगलवार को कम से कम 10 लोग मारे गए। एक युद्ध निगरानीकर्ता और कार्यकर्ता समूह ने यह जानकारी दी।

हाल के सप्ताहों में सीरियाई ड्रूज बंदूकधारियों की दक्षिणी दमिश्क के उपनगर जरामाना में सरकारी सुरक्षा बलों और सरकार समर्थक बंदूकधारियों के साथ झड़पें हुई हैं।

ताजा झड़पें सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद

सोमवार आधी रात के बाद शुरू हुईं। ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद की आलोचना की गई थी।

बताया जाता है कि ऑडियो ड्रूज समुदाय के धर्मगुरु का है। लेकिन धर्मगुरु मारवान किवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि यह ऑडियो उनका नहीं है। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही और यह किसी शरारती व्यक्ति की साजिश है, जिसने समुदायों के बीच तनाव फैलाने की कोशिश की। यह ऑडियो सामने आने के बाद कई सुन्नी मुसलमानों में नाराज़गी फैल गई थी।

जरामाना में प्रसारित और एसोसिएटेड प्रेस द्वारा देखी गई एक प्रति के अनुसार मंगलवार देर रात जारमाना में हिंसा रोकने के लिए सरकार और स्थानीय समुदाय के प्रमुख लोगों के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के तहत झड़पें खत्म करने, मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति बनी है।

यह साफ नहीं है कि यह समझौता लंबे समय तक टिकेगा या नहीं, क्योंकि इससे पहले ऐसे कई समझौते टूट चुके हैं।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, मारे गए 10 लोगों में चार हमलावर और छह स्थानीय निवासी थे। वहीं, एक अन्य समूह ‘सुवायदा24’ के अनुसार 11 लोगों की मौत हुई और 12 घायल हुए हैं।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा