बड़ी खबर! एक ही झटके में चली गई 16 लोगों की जान, यहां हुआ भीषण बस हादसा |

बड़ी खबर! एक ही झटके में चली गई 16 लोगों की जान, यहां हुआ भीषण बस हादसा

पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में निकारागुआ का एक नागरिक है और दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 29, 2022/8:15 am IST

16 people killed in Nicaragua bus accident: मेक्सिको सिटी, 29 जुलाई (एपी) पश्चिमोत्तर निकारागुआ में हुए एक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 13 वेनेजुएला के नागरिक थे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में निकारागुआ का एक नागरिक है और दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

read more:  पार्थ चटर्जी के बाद कौन..? केंद्रीय एजेंसियों की जांच के घेरे में TMC के अन्य नेता

उसने बताया कि यह हादसा राजधानी मानागुआ से करीब 100 मील दूर पैन-अमेरिकन हाईवे पर बुधवार देर रात हुआ।

16 people killed in Nicaragua bus accident: पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही बस दो अन्य वाहनों से टकराने के बाद सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।

read more: PUBG की तरह होगा बैन, प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हुआ सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम

और भी है बड़ी खबरें…