दक्षिणी जापान में अमेरिका के एयरबेस पर विस्फोट में कम से कम एक सैनिक घायल

दक्षिणी जापान में अमेरिका के एयरबेस पर विस्फोट में कम से कम एक सैनिक घायल

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 11:35 AM IST

तोक्यो, नौ जून (एपी) दक्षिणी जापान स्थित ओकिनावा द्वीप में अमेरिका के एक सैन्य अड्डे या उसके पास हुए विस्फोट में जापान की सेना का कम से कम एक जवान घायल हो गया। जापान के रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जवान को कोई जानलेवा चोट नहीं आई है।

‘द सेल्फ डिफेंस फोर्स’ (एसडीएफ) के ज्वाइंट स्टाफ ने बताया कि कडेना एयरबेस में विस्फोट की सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब आयुध प्रबंधन में माहिर जापान की सेना के जवानों का एक दल एयरबेस के पास या उस पर काम कर रहा था।

एसडीएफ ने कहा कि विस्फोट की जगह और उसके कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

एपी खारी वैभव

वैभव