ऑस्ट्रेलिया: हालिया वर्षों में कार्यकाल पूरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया: हालिया वर्षों में कार्यकाल पूरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कैनबरा, 20 मई (एपी) स्कॉट मॉरिसन हालिया वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में शुमार हो गए हैं और शनिवार को होने वाले आम चुनाव में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मॉरिसन साल 2007 के बाद से अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। उस साल ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे जॉन होवार्ड चुनाव हार गए थे। वह 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे थे।

होवार्ड और मॉरिसन के बीच ऑस्ट्रेलिया में चार प्रधानमंत्री बदले, जिनमें केविन रड भी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक अस्थिरता के दौर में दो बार प्रधानमंत्री रहे। अन्य तीन प्रधानमंत्रियों को उनकी खुद की पार्टी ने पद से हटा दिया था।

मॉरिसन (54) के बारे में कहा जाता है कि वह संयोग से प्रधानमंत्री बने जब 2018 में तत्कालीन सरकार ने प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को हटाकर उन्हें इस पद पर बिठा दिया। साल 2019 में हुए चुनाव में उनकी कन्जरवेटिव लिबरल पार्टी को मामूली अंतर से जीत मिली, लेकिन लेबर पार्टी की मदद से वह सत्ता में बने रहे।

ऑस्ट्रेलिया में लोअर चेंबर यानी निचले सदन की 151 सीटों के लिए मतदान होगा। इसका कार्यकाल तीन साल का होता है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा