Baloch Liberation Army Attack on Pakistan: बैंक, सरकारी कार्यालय पर बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया कब्जा / Image Source: Social Media X
नई दिल्ली: Baloch Liberation Army Attack on Pakistan ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के खिलाफ बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले पाकिस्तान की बलूच लिबरेशन आर्मी ने हवा निकाल दी है। दरअसल बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के कलात डिवीजन में स्थित सुराब शहर पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बलूच लिबरेशन आर्मी के जवान दिखाई दे रहे हैं।
Baloch Liberation Army Attack on Pakistan द बलूचिस्तान पोस्ट की खबर के मुताबिक, बलूच आर्मी के लड़ाकों ने सुराब शहर में बैंक, पुलिस स्टेशन और दूसरे सरकारी प्रतिष्ठानों को अपने कब्जे में ले लिया है। बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने ये भी कहा है कि इस संबंध में मीडिया को जल्द दी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बलूच लिबरेशन आर्मी का एक जवान पाकिस्तान के सुराब नेशनल बैंक के बाहर दिखाई दे रहा है। साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में आगजनी दिखाई दे रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में कई वाहनों, सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया है।
बता दें कि बलूचिस्तान लंबे वक्त से आजादी की मांग कर रहा है। बलूच अमेरिकी कांग्रेस के महासचिव रज्जाक बलूच ने भारत और अमेरिका से बलूच स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन करने की अपील भी की थी। अब बलूच आर्मी के इस दावे ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की नींद उड़ा दी है। द बलूचिस्तान पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि बीएलए के सैंकड़ों हथियारबंद लड़ाकों ने सुराब शहर पर धावा बोलकर सुरक्षाकर्मियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई सरकारी वाहनों में आग लगा दी गई।
Baloch Liberation Army has taken control of Sorab city,as well as Police stations, banks & other Govt buildings, confiscated their weapons/vehicles. Govt buildings/vehicles set on fire. Assistant Deputy Commissioner Hidayatullah died of suffocation after being locked in a room. pic.twitter.com/q9SS3qVlRo
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2025