पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिये ऋण की व्यवस्था करने में भूमिका को लेकर विवाद के बाद बीबीसी प्रमुख का इस्तीफा

पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिये ऋण की व्यवस्था करने में भूमिका को लेकर विवाद के बाद बीबीसी प्रमुख का इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 03:17 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 03:17 PM IST

लंदन, 28 अप्रैल (एपी) बीबीसी के प्रमुख रिचर्ड शार्प ने इस रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि उन्होंने सरकारी नियुक्तियों को नियंत्रित करने वाले सरकारी नियमों का उल्लंघन किया।

एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि कंजर्वेटिव पार्टी के दानदाता शार्प ने सरकार की सिफारिश पर बीबीसी अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने से कुछ हफ्ते पहले, 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण की व्यवस्था करने में मदद की थी।

इस खुलासे के बाद से सरकार द्वारा वित्तपोषित राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता बीबीसी दबाव में है।

शार्प ने कहा कि वह अनजाने में नियमों का उल्लंघन होने के बाद बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देते हुए पद छोड़ रहे हैं।

इस घटनाक्रम पर वरिष्ठ अधिवक्ता एडम हेप्पिन्स्टॉल की रिपोर्ट शुक्रवार को प्रकाशित होगी।

एपी वैभव दिलीप

दिलीप