काबुल। अफगानिस्तान में सेना आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अफगानी सेना ने 15 अलग अलग प्रांतों में 18 ऑपरेशन चलाए जिनमें सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया। कार्रवाई में 45 अन्य घायल भी हुए हैं। पांच आतंकी गिरफ्तार भी किए गए हैं। मंत्रालय द्वारा ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मारे गए आतंकी एक ही आतंकी समूह से थे या फिर किसी अलग-अलग आतंकी समूह से।
पढ़ें- अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में आतंकवादी हमला, 35 नागरिकों की मौत, 80 आतंकवादी
बता दें बल्ख प्रांत में तालिबान ने संयुक्त सैन्य शिविर पर हमला कर 10 अफगानी सैनिकों को मार गिराया था। इससे पहले 24 नवंबर को अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत जोवजन में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों दोनों पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में अफगान सुरक्षा बलों के दो सदस्य मारे गए।
पढ़ें- नॉनस्टॉप एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चलाकर सेना के जवानों ने 48 घंटे में ढ…
हालांकि सेना ने इस कार्रवाई में 24 तालिबानी आतंकियों को भी मार गिराया था। बता दें कि अमेरिकी फौजियों पर हमले के कारण ही अफगान फौजों ने आतंवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
पढ़ें- पत्रकार की हत्या मामले में 5 दोषियों को सजा-ए-मौत
जनादेश