सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला काला धुआं, कॉन्क्लेव के प्रथम मतदान में पोप का निर्वाचन नहीं हुआ

सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला काला धुआं, कॉन्क्लेव के प्रथम मतदान में पोप का निर्वाचन नहीं हुआ

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 12:58 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 12:58 AM IST

वैटिकन सिटी, सात मई (एपी) पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिये यहां ‘कॉन्क्लेव’ के प्रथम मतदान में पोप का चुनाव नहीं किया जा सका, क्योंकि सिस्टिन चैपल की चिमनी से काला धुआं निकल रहा है।

सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकलने वाला काला धुआं यह दर्शाता है कि कैथोलिक चर्च के नए नेता के चुनाव के लिये आयोजित सम्मेलन के पहले मतदान में किसी पोप का चुनाव नहीं किया गया।

बुधवार रात नौ बजे (काला) धुआं निकलने लगा । इससे पहले 133 कार्डिनल्स ने सिस्टिन चैपल में प्रवेश कर गोपनीयता की शपथ ली और 1.4 अरब सदस्यों वाले चर्च का नेतृत्व करने के लिए पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चुनाव करने की सदियों पुरानी रस्म की औपचारिक शुरूआत की।

पोप के निर्वाचन के लिये किसी को भी आवश्यक दो-तिहाई बहुमत या 89 वोट नहीं मिले। कार्डिनल रात में अब वैटिकन के (अपने) आवास में चले जाएंगे और वे बृहस्पतिवार की सुबह सिस्टिन चैपल में वापस लौटेंगे।

एपी रंजन माधव

माधव