ब्रिटेन और ईरान ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को तलब किया

ब्रिटेन और ईरान ने एक-दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को तलब किया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 12:24 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 12:24 AM IST

लंदन, 19 मई (एपी) जासूसी के आरोप में तीन ईरानी नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद ब्रिटेन ने सोमवार को ईरान के राजदूत को तलब किया।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने खबर में बताया कि ईरान ने ब्रिटेन में एक ईरानी नागरिक की ‘‘अवैध और अनुचित’’ हिरासत का विरोध करने के लिए एक ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया जिसके बाद ही यह कदम उठाया गया है।

यह जवाबी कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब तेहरान और लंदन के बीच संबंध खराब हो रहे हैं।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान ने अपने नागरिक की हिरासत को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया और इस पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया। हालांकि ईरानी नागरिकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

ईरान के तीन नागरिक के खिलाफ जासूसी के आरोप में शनिवार को लंदन की एक अदालत में मुकदमा चलाया गया। आरोप लगाया गया कि उन्होंने ईरानी समाचार संस्थान के लिए ब्रिटेन स्थित पत्रकारों पर नजर रखी और उनके खिलाफ हिंसा की साजिश रची।

ब्रिटेन ने सोमवार को आपराधिक मामले के जवाब में राजदूत सईद अली मौसवी को विदेश कार्यालय में तलब किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन सरकार स्पष्ट है कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ईरान को उसके कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’’

एपी खारी संतोष

संतोष

संतोष