दक्षिण कोरिया में इमारत ढही, नौ लोगों की मौत, आठ घायल

दक्षिण कोरिया में इमारत ढही, नौ लोगों की मौत, आठ घायल

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

सियोल, नौ जून (एपी) दक्षिण कोरिया में ध्वस्त की जा रही एक पांच मंजिला इमारत का मलबा बुधवार को एक बस पर जा गिरा जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने कहा कि दक्षिणी शहर ग्वांगझू में ध्वस्त की जा रही इमारत का मलबा बस पर गिरा जब वह पास की सड़क पर रुकी हुई थी। बस में 17 यात्री सवार थे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर भेजे गए आपातकालीन अधिकारियों ने नौ शवों को बरामद करने से पहले बस से आठ लोगों को बचाया, सभी गंभीर रूप से घायल हैं।

दमकल अधिकारी किम सियोक-सुन ने कहा कि इमारत के ढहने से पहले निर्माण स्थल पर मौजूद सभी निर्माण श्रमिकों को हटा दिया गया था।

दमकल एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन अधिकारी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

दमकल एजेंसी के पहले के एक बयान में कहा गया था कि मलबा दो यात्री वाहनों पर गिरा। लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने बाद में सुरक्षा वीडियो फुटेज देखने के बाद उस विश्लेषण को सही किया।

घटनास्थल के एक अन्य वीडियो में दर्जनों बचावकर्मियों को जीवित बचे लोगों की तलाश करते हुए देखा गया।

एपी कृष्ण पवनेश

पवनेश