चीन ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह प्रक्षेपित किया

चीन ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह प्रक्षेपित किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

बीजिंग, 14 अक्टूबर (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा।

उपग्रह को ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया गया और उसने सफलतापूर्वक अपनी नियोजित कक्षा में प्रवेश किया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, एक ही वाहक रॉकेट का उपयोग करके एक कक्षीय वायुमंडलीय घनत्व का पता लगाने वाले प्रायोगिक उपग्रह और वाणिज्यिक मौसम संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए एक प्रायोगिक उपग्रह सहित दस छोटे उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में भेजा गया।

यह ‘लॉन्ग मार्च’ रॉकेट श्रृंखला का 391वां उड़ान मिशन था।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा